उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार - दो चोर गिरफ्तार

यूपी के सोनभद्र जिले में बीते जुलाई माह में ओबरा थाना क्षेत्र के एक व्यवसाई के घर हुई चोरी को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी किए गए जेवरात व अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में चोर
पुलिस की गिरफ्त में चोर

By

Published : Sep 5, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्रःबीते जुलाई माह में ओबरा थाना क्षेत्र के एक व्यवसाई के घर हुई चोरी को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी किए गए जेवरात व अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया है.

दरअसल ओबरा निवासी व्यवसाई राधेश्याम बंसल का परिवार कहीं गया हुआ था. इस दौरान 26 जुलाई की रात उनके घर में खिड़की तोड़कर घर में रखे सोने के जेवरात, नगदी सहित एटीएम कार्ड व अन्य चीजें चोरी हुई थीं. इस मामले में व्यवसाई ने ओबरा थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसमें पुलिस लगातार जांच कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ओबरा चोपन मार्ग पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हीं लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसमें जो भी नकदी थी, उसको उन दोनों लोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले में सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में बताया कि 25 और 26 जुलाई की रात को ओबरा के प्रतिष्ठित व्यवसाई राधेश्याम बंसल के घर चोरी की घटना हुई थी. इस संबंध में थाना ओबरा में 380 का मुकदमा लिखा गया था. मामले में ओबरा थाने की पुलिस स्वाट, एसओजी और सर्विलांस टीम लगी हुई थी. इस मामले में 2 चोर पकड़े गए हैं.

उन्होंने बताया कि इन लोगों के ऊपर पहले से भी मुकदमे लिखे गए हैं. उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद हुआ है. इन दोनों अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. जिस टीम ने मेहनत के साथ लगकर काम किया है. उसे 25 हजार रुपये इनाम दिया जायेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details