सोनभद्र: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी कुछ बदमाश खुलेआम घूम रहें हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहें हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद के रॉबर्ट्सगंज स्थित सूर्या इंटरनेशनल होटल का है, जहां चोरों ने होटल में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सोनभद्र: होटल में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - दो चोर गिरफ्तार
यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरों ने सूर्या इंटरनेशनल होटल में चोरी करने की बात कबूल की.
लॉकडाउन के बावजूद होटल में चोरी
लॉकडाउन के चलते पुलिस लगातार चौराहों और बाहर निकलने वाले लोगों पर लगातार निगरानी कर रही है. वहीं कुछ दिन पूर्व रॉबर्ट्सगंज में स्थित सूर्या इंटरनेशनल होटल लॉकडाउन की वजह से बंद था, मौका पाकर चोरों ने वहां से लाखों रुपये की कीमती के 15 एलसीडी टीवी, दो गैस सिलेंडर और इनवर्टर लेकर फरार हो गए. होटल मालिक को कुछ दिनों बाद इस घटना की सूचना मिली तो तत्काल उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोर
वहीं शनिवार की सुबह पुलिस लॉकडाउन का पालन करा रही थी और चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक से दो युवक आए. पुलिस ने जब उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की तो पता लगा कि वह चोरी की बाइक से घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने सूर्या इंटरनेशनल होटल में हुई चोरी करने के मामले को कबूल किया. दोनों युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से चोरी किए गए सभी सामान को बरामद किया.