सोनभद्र:ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत सोनभद्र की एसओजी पुलिस और ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करीब आधा किलो हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी ने इस सफलता के लिए एसओजी और पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि सोनभद्र पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक रॉबर्ट्सगंज से हेरोइन लेकर ओबरा बिक्री के लिए आने वाले हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.