उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पुलिस ने करीब 50 लाख की हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - 50 लाख की हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने आधा किलो हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार .
पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार .

By

Published : Jul 19, 2020, 6:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र:ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत सोनभद्र की एसओजी पुलिस और ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करीब आधा किलो हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी ने इस सफलता के लिए एसओजी और पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

मामले की जानकारी देते एसपी आशीष श्रीवास्तव.

जानें पूरा मामला
बता दें कि सोनभद्र पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक रॉबर्ट्सगंज से हेरोइन लेकर ओबरा बिक्री के लिए आने वाले हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध हथियार भी हुए बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. अभियुक्तों के पास बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. साथ ही दोनों से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही दोनों अभियुक्तों ने अपराध कर जो संपत्ति अर्जित की है, उसे कुर्क किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details