सोनभद्र: करमा थाना क्षेत्र में एक युवक की 10 फरवरी को हत्या हो गई थी. पुलिस को डायल हंड्रेड के माध्यम से वारदात की सूचना मिली और मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने विवेचना शुरू की. जांच में पता चला कि पत्नी और उसके बहनोई ने मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी. वहीं सूचना पर पुलिस ने हत्या के आरोपी बहनोई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
सोनभद्र: अवैध संबंध में युवक की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार - यूपी पुलिस
सोनभद्र में अवैध संबंध में हुई युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वारदात का खुलासा होने के बाद पता चला कि युवक के अपने रिश्तेदारों ने ही वारदात को अंजाम दिया था.
मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी का बहनोई के साथ अवैध संबंध थे. जानकारी होने पर उसने विरोध किया, जिसके बाद पत्नी और उसके बहनोई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी और बहनोई, जो कि चंदौली के रहने वाला है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार सुबह 8 बजे ककराही अस्पताल के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.