सोनभद्र: बीती 20 फरवरी को जिले के घोरावल थाना इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक में चोर दीवार में सेंध लगाकर और तिजोरी काटकर 5.96 लाख रुपये उड़ा ले गए थे. मामले में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी भी दो आरोपी फरार हैं. चोरों के पास से ज्वेलरी सहित 2.15 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.
सोनभद्र: इलाहाबाद बैंक चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, ज्वेलरी समेत 2 लाख की नकदी बरामद - बैंक लूट मामला
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में इलाहाबाद बैंक चोरी मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को चोरों के पास से 2.15 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. दो फरार आरोपियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है.
अन्य उपकरण बरामद
पुलिस को इनके पास से सेंध काटने के औजार और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक की तरफ से गिरफ्तार करने वाली टीम को 15,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एसओजी और घोरावल टीम ने बीती रात सर्विलांस के माध्यम से गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं. गैंग में दो लोग और शामिल हैं, जल्द ही फरार चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह लोग मिर्जापुर और सोनभद्र के कई इलाकों में इसके पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई महिला जनसुनवाई