उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: गांजे के साथ प्रधान सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार.

By

Published : Aug 30, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:राबर्ट्सगंज पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बोलेरो और एक ब्रेजा कार की बरामदगी की है. इनमें से एक आरोपी सोनभद्र के एक गांव का प्रधान भी है, जबकि दो उड़ीसा के रहने वाले हैं.

पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला-

  • मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाड़ी में गांजा लेकर जा रहे हैं.
  • सूचना के बाद पुलिस एलर्ट हुई और गाड़ियों की चैकिंग की.
  • इस दौरान पुलिस को एक बोलेरो और एक यूपी एक ब्रेजा कार आती दिखाई दी.
  • पुलिस को देखकर तीनों लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया.
  • पुलिस ने गाडी से 58 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
  • तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • गिरफ्तार आरोपियों के नाम विवेक कुमार सिंह जोकि सोनभद्र के रहने वाले हैं.
  • बलराम और दामोदर गोपाल उड़ीसा के थाना माचकुंड कते रहने वाले हैं.

पुलिस को टीम को मुखबिर के माध्यम से जब चेकिंग लगाई और वाहनों को रोका तो एक बोलेरो गाड़ी से गंध आने पर पुलिस ने छानबीन की.गाड़ी से 58 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इस मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक व्यक्ति ग्राम प्रधान है, जबकि दो लोग उड़ीसा के रहने वाले हैं और. इस गांजे की खपत प्रधान के माध्यम से होनी थी
ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details