उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - घोरावल थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक को नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला घोरावल थाना क्षेत्र का है.

police arrested teacher accused of molesting minor student in sonbhadra
सोनभद्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 8, 2020, 11:58 PM IST

सोनभद्र:जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. किशोरी के पिता ने घोरावल कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसुंधरी में कार्यरत शिक्षक शंभूनाथ पर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की थी.

घोरावल थाना क्षेत्र के बिसुंधरी गांव मे गत दिनों घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी शंभूनाथ सोनकर निवासी थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के खिलाफ 452 ,354 क पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया.

नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, जब वह लोग घर में नहीं थे, तब आरोपी ने उनके घर में घुसकर उनकी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की. घटना 15 अक्टूबर की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रविवार की शाम एसआई शिवचरन चौहान ने पेढ़ गांव से शिक्षक शंभूनाथ सोनकर को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

पुलिस को दी गई तहरीर में नाबालिग किशोरी के पिता का कहना है कि घटना 15 अक्टूबर की है. पुत्री द्वारा बताए जाने पर तत्काल उन्होंने डायल 112 पर सूचना दे दी थी, जिसके माध्यम से थाने पर भी सूचना गई थी. इसके बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस से गुहार लगाने के 20 दिन बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान लगातार आरोपी शिक्षक पुलिस को दिया गया प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव भी बना रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details