सोनभद्रः पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट में पिछले वर्ष नवंबर माह में एक ट्रक ड्राइवर की खलासी ने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने शक के आधार पर खलासी पर मुकदमा दर्ज कर 25000 का इनाम घोषित कर दिया था. रविवार देर रात पुलिस ने आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर लिया.
25 हजार का इनामी खलासी गिरफ्तार. पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह में पुष्पेंद्र सिंह पटेल जो कि ट्रक चालक था. उसके साथ खलासी सूरज उपाध्याय दोनों ट्रक पर सीमेंट लेकर सोनभद्र के रेणुकूट आए हुए थे. खाना खाने के बाद दोनों लोग जब सोने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान ट्रक चालक पुष्पेंद्र ने सूरज को गाड़ी साफ करने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
दोनों ट्रक के केबिन में सो गए. इसी दौरान खलासी ने ट्रक के टूल बॉक्स में रखे व्हील रिंच निकालकर ड्राइवर के माथे पर बार-बार वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को जंगल के पास नाले में फेंक दिया. मृतक के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की और रविवार देर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया.
21 नवंबर 2019 को थाना पिपरी में सुबह खबर मिली कि एक ट्रक का चालक मिसिंग है. जब ट्रक ड्राइवर को ढूंढ़ा गया तो उसका शव ट्रक के पास जंगल में बरामद हुआ. ट्रक में जो खलासी था, वह हाल ही में ट्रक पर आया हुआ था. उसके ऊपर शक जताया गया. उसी आधार पर मुकदमा लिखा गया. काफी दिनों से अभियुक्त पुलिस को चकमा दे रहा था. इसी बीच सूचना पर पिपरी थाना पुलिस ने सूरज उपाध्याय को गिरफ्तार किया.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक