सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घोरावल-मिर्जापुर रोड पर कुछ शराब तस्कर दो ट्रकों में सैकड़ों पेटी शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलने पर घोरावल पुलिस ने एसओजी पुलिस और अन्य फोर्स की मदद से जब जाल बिछाया तो कुछ शराब तस्कर फॉर्च्यूनर गाड़ी से आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोककर पूछताछ की व ट्रकों की चेकिंग की तो दो ट्रकों में लदी हुई 468 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुईं.
सोनभद्र: 35 लाख की शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम ने हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही लगभग 35 लाख रुपये कीमत की 468 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 कंटेनर ट्रक, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, एक रिवॉल्वर समेत एक तमंचा भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के सोनीपत से बिहार ले जाई जा रही लगभग 35 लाख कीमत की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से असलहे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की यह एक बड़ी सफलता है, जिसके लिए कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 25000 का इनाम भी घोषित किया गया है.