उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 25 हजार का इनामी राजमिस्त्री गिरफ्तार - police arrested a rewarded criminal

यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है. आरोपी का 25 हजार का इनामी है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एसओजी की टीम और चोपन पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर मामले का खुलासा किया.

Etv bharat
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव.

By

Published : Feb 21, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जनवरी में एक महिला की हत्या की थी. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वह सलखन में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. इस दौरान मृतक महिला और उसके बीच संबंध बन गए थे. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव.

चोपन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला जनवरी माह से लापता थी. महिला का शव 23 जनवरी को गांव के नजदीक से एक अरहर के खेत से बरामद हुआ था. मामले की लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस की अज्ञात में मामला दर्ज किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतका का वही राजमिस्त्री का काम करने वाला राम सिंह के बीच संबंध था. किसी बात को लेकर 13 जनवरी को दोनों के बीच विवाद हुआ.

इसे भी पढ़ें:-राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी

राम सिंह ने साड़ी से ही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी 25000 का इनामी था. एसओजी की टीम और चोपन पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर मामले का खुलासा किया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details