सोनभद्र:पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जनवरी में एक महिला की हत्या की थी. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वह सलखन में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. इस दौरान मृतक महिला और उसके बीच संबंध बन गए थे. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
चोपन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला जनवरी माह से लापता थी. महिला का शव 23 जनवरी को गांव के नजदीक से एक अरहर के खेत से बरामद हुआ था. मामले की लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस की अज्ञात में मामला दर्ज किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतका का वही राजमिस्त्री का काम करने वाला राम सिंह के बीच संबंध था. किसी बात को लेकर 13 जनवरी को दोनों के बीच विवाद हुआ.