सोनभद्र: जिले में डाला चौकी क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग आदिवासी किशोरी को प्रेम जाल मे फंसाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
नाबालिग आदिवासी लड़की ने अपने माता-पिता संग चोपन थाने में पहुंचकर तहरीर दी. बताया कि डाला चौकी क्षेत्र के धौठा टोला निवासी युवक ने उसे प्रेमजाल मे फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. बीती 7 जुलाई को शादी का झांसा देकर युवक ने एक मंदिर के पास मुन्ना नाम के व्यक्ति के घर ले जाकर जबरन कैद कर लिया. इसके बाद आठ जुलाई को मुन्ना के पड़ोस में रहने वाले संतलाल, रामसजीवन, मुन्ना, गुड़िया और दिनेश सभी ने मिलकर आठ जुलाई की शाम सलखन क्षेत्र के एक मंदिर पर जबरदस्ती अच्छेलाल पुत्र मनोहर से मेरी शादी कर दी.
मामले की जानकारी देते एसपी. मुन्ना द्वारा नकली पिता और गुडिया द्वारा मां बनकर मेरी शादी की गई. शादी होने के बाद मुझे जबरन कानपुर ले जाकर अच्छेलाल ने एक माह तक शोषण किया. जब मैंने अच्छेलाल से घर जाने की बात कही तो उसने कहा कि तुम कहां घर जाओगी, मैंने तुम्हे 75 हजार रुपये में खरीदा है. अब तुम्हारा घर यही है. यह सुनकर पीड़ित किशोरी आवाक रह गई. नाबालिग किसी तरह मौका मिलते ही कानपुर से भागकर राहगीरों की मदद से अपने माता-पिता के घर आ गई. घर पहुंचकर उसने पूरी घटना परिजनों और पुलिस को बताई.
आरोपी महिला गुड़िया के घर से 7 लोग गिरफ्तार
घटना की जानकारी पाकर चोपन थाने के इंस्पेक्टर नवीन तिवारी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 363, 366, 366 ए, 370, 376 पाक्सो एक्ट 3/4 और धारा 16/17 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी महिला गुड़िया के घर कानपुर से कोई आया है. वहां कई लोग एकत्र हैं. पुलिस ने दबिश देकर 8 नामजद में से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं इस तरह की घटनाएं उन्होंने पहले भी तो नहीं की हैं.