सोनभद्रःचोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हेरोइन तस्करी(heroin smuggling) के एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पन पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने गैंग में शामिल 5 महिला और 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1,055 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बरामद हेरोइन की कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
वहीं, एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि चोपन पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने चोपन थाना क्षेत्र में एक सुनसान स्थान पर बैठी 5 महिला और 5 पुरुषों से पुलिस ने पूछताछ की, तो उनके पास से 1055 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. एसपी का कहना है कि इस गिरोह के तार लखनऊ, बाराबंकी, चंदौली और सोनभद्र से जुड़े हुए हैं. साथ ही इनके नेटवर्क में महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके माध्यम से तस्कर मादक पदार्थ की बिक्री आम लोगों को और युवा पीढ़ी को करते हैं.
पुलिस की नजर से बचने के लिए महिलाओं का करते थे इस्तेमाल
एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि महिलाओं के जरिए ही यह धंधा तस्करों द्वारा कराया जाता है. इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद शोएब है, जो बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर का रहने वाला है. यह बाराबंकी से हेरोइन लेकर सोनभद्र आता था और इसके बाद इस हेरोइन को महिलाओं के बीच में बांट देता था. महिलाएं ही हीरोइन की पुड़िया बनाकर इसकी बिक्री करती हैं.