सोनभद्र: मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सोनभद्र पुलिस की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अवैध रूप से किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मधुपुर के पास से पुलिस एवं एसओजी की टीम ने कार सवार चार लोगों के पास से 200 ग्राम हीरोइन और दो अवैध असलहे एवं कारतूस बरामद किए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया.
वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद तस्कर लगातार अपने काम में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस भी उनके पीछे लगी हुई है. गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस और एसओजी की टीम ने मधुपुर ओवर ब्रिज के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया. यहां पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका और उनसे कड़ाई से पूछताछ की. वहीं जब कार की जांच की तो उसमें बैठे दो लोगों के पास से 100-100 ग्राम हेरोइन और दो अवैध असलहा भी मिला.
सोनभद्र में पुलिस ने 20 लाख की हेरोइन के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार - एसओजी टीम
यूपी के सोनभद्र में पुलिस और एसओजी टीम ने 4 लोगों के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये है. उनके पास से दो अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन सबको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसके बाद पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में ले लिया. इस दौरान उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग बाराबंकी से मादक पदार्थ लेकर आए थे. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह लोग कहां से मादक पदार्थ लाते थे और कहां-कहां किसको सप्लाई करते थे. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि यह मादक पदार्थों को कहां सप्लाई करते थे जिससे अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चौकी सुकृत की पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर कार्रवाई की है. सूचना के आधार पर एक कार को रोका गया, जिसमें सवार 4 लोगों के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये है. उनके पास से दो अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. इन सबको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शीघ्र ही इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी. अगर इन्होंने अपराध के द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित की है तो उसको भी कुर्क किया जाएगा.