सोनभद्र: जनपद से सटी बिहार की सीमा में नक्सली गतिविधियों की भनक लगने पर सोनभद्र पुलिस ने बिहार बॉर्डर से सटे इलाकों में कॉम्बिंग तेज कर दी है. दरअसल, सोमवार को बिहार के रोहतास जनपद के यदुनाथपुर थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस और वहां की फोर्स कॉम्बिंग कर रही थी. इस दौरान एक पुल के नीचे माइंस लगी हुई पाई गई थी. इसके बाद तत्काल पुलिस फोर्स ने माइंस को निष्क्रिय किया. वहीं सोनभद्र बॉर्डर से सटे बिहार के रोहतास जनपद में पुल के नीचे से माइंस मिलने की सूचना पर सोनभद्र एसपी ने सीआरपीएफ पीएसी एवं पुलिस फोर्स के साथ बिहार बॉर्डर से सटे जंगलों में सघन कॉम्बिंग की. इस दौरान पुलिस जवानों को बम को निष्क्रिय करने के विषय में भी जानकारी दी गई.
उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित जनपद सोनभद्र की सीमाएं चार राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से सटी हुई हैं. सोमवार को बिहार प्रांत के रोहतास जनपद के यदुनाथ पुर थाना इलाके के अंतर्गत कॉम्बिंग के दौरान वहां की फोर्स ने पुल के नीचे लैंडमाइंस पाई थी, जिसको तत्काल निष्क्रिय कर दिया गया था. इसकी सूचना सोनभद्र पुलिस को लगी तो मंगलवार को सुबह से ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीआरपीएफ, पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ कॉम्बिंग की गई.