सोनभद्रः पीएम मौदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को धंधरौल जलाशय के निकट 23 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं 5555 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होंगी. इनमें से 3212 करोड़ रुपये सोनभद्र में और 2343 करोड़ रुपये मिर्जापुर जिले में खर्च किए जाएंगे. सोनभद्र में पेयजल परियोजनाएं परासी, झीलों, बीजपुर अमवार, गुरमुरा, पनारी, नगवा, तेन्दुआरी बेलाही और हर्रा गांव में संचालित होंगी.
वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम मोदी
कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े. प्रधानमंत्री ने गुरमुरा गांव की फूलपत्ती देवी से वर्चुअल वार्ता की. उन्होंने फूलपत्ती देवी के द्वारा कोरोना काल में 1000 मास्क बनाकर गांवों में वितरित करने के काम की प्रशंसा की. गुरमुरा क्षेत्र के लोगों से उन्होंने पानी के महत्व को समझने की और पानी बचाने की अपील की.