उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और सीएम योगी ने 23 पेयजल परियोजनाओं का किया शिलान्यास - pm modi and cm yogi lays foundation stone

पीएम मोदी और सीएम योगी ने सोनभद्र जिले में रविवार को 5555 करोड़ की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. पीएम ने इन परियोजनाओं को महिला समूहों के हाथ में सौंपने की बात कही.

पीएम मोदी और सीएम योगी
पीएम मोदी और सीएम योगी

By

Published : Nov 22, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 5:32 PM IST

सोनभद्रः पीएम मौदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को धंधरौल जलाशय के निकट 23 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं 5555 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होंगी. इनमें से 3212 करोड़ रुपये सोनभद्र में और 2343 करोड़ रुपये मिर्जापुर जिले में खर्च किए जाएंगे. सोनभद्र में पेयजल परियोजनाएं परासी, झीलों, बीजपुर अमवार, गुरमुरा, पनारी, नगवा, तेन्दुआरी बेलाही और हर्रा गांव में संचालित होंगी.

शिलान्यास कार्यक्रम.

वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम मोदी
कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े. प्रधानमंत्री ने गुरमुरा गांव की फूलपत्ती देवी से वर्चुअल वार्ता की. उन्होंने फूलपत्ती देवी के द्वारा कोरोना काल में 1000 मास्क बनाकर गांवों में वितरित करने के काम की प्रशंसा की. गुरमुरा क्षेत्र के लोगों से उन्होंने पानी के महत्व को समझने की और पानी बचाने की अपील की.

गुजरात के कच्छ गांव में पेयजल परियोजना का दिया उदाहरण
प्रधानमंत्री ने कच्छ केंरण में किए गए काम का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि वहां पेयजल परियोजनाओं के प्रबंधन का काम महिलाओं के समूहों को सौंपा गया था, जिसमें अपार सफलता मिली. उन्होंने कहा कि यूपी में भी पेयजल परियोजनाओं के प्रबंधन का काम महिला समूहों को सौंपा जाएगा.

सीएम योगी ने धंधरौल बांध का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने धंधरौल जलाशय के जल से शुरू होने वाली परियोजना का जायजा भी लिया. उन्होंने सोनभद्र के परियोजना अधिकारियों से परियोजना के बारे में विवरण मांगा और धंधरौल जलाशय के किनारे जाकर परियोजना का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के बाद सीएम योगी मिर्जापुर जिले के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Nov 22, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details