सोनभद्र:जिले के जुगल थाना क्षेत्र स्थित भैसवार गांव के रहने वाले मजदूर भारी संख्या में मजदूरी करके शाम को अपने घर वापस जा रहे थे. इस दौरान चोपन थाना क्षेत्र के तुलसी एकेडमी स्कूल के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में पिकअप में सवार 17 मजदूर घायल हो गए.
सोनभद्र: पिकअप-ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, 17 लोग घायल - जुगल थाना क्षेत्र
सोनभद्र जिले के चोपन थाना इलाके में पिकअप और ट्रैक्टर में देर शाम जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में पिकअप पर सवार 17 लोग घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा.
हालांकि, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग सड़क पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा. यहां पर सभी मजदूरों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल 7 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:-दूधिया को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे योगी सरकार के मंत्री
हमारे पास कुल 17 घायल लोग आए हुए थे. इसमें से 7 लोगों का प्राथमिक इलाज करके हमने स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाकी और लोगों का यहां पर इलाज जारी है, उनकी स्थिति सामान्य है.
-डॉ. सुनील कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोपन