सोनभद्र: भगवान नंदी को दूध पिलाने के लिए उमड़ा आस्थावानों का सैलाब
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भगवान शिव के सवारी भगवान नंदी द्वारा दूध पीने की खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद मंदिर में नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए आस्थावानों का सैलाब उमड़ पड़ा.
सोनभद्र समाचार.
सोनभद्र:जिले के रेणुकूट में भगवान भोलेनाथ के परम भक्त नंदी महाराज द्वारा पानी और दूध पीने की खबर लोगों के लिए आश्चर्य के साथ श्रद्धा का विषय का बन गया. देखते-देखते रेणुकूट के एक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए पूरी रात पहुंचते रहे.
- जिले में पिपरी थाना इलाके के रेणुकूट रेलवे लाइन के समीप शुक्रवार की रात शिव के परम भक्त नंदी द्वारा दूध पीने की खबर मिली.
- यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई.
- बच्चे-बूढ़े, महिला- पुरुष सभी नंदी भगवान को दूध व जल पिलाने के लिए बेताब रहे..
- सभी दरे रात तक अपने आराध्य देव के सवारी भगवान नंदी को दूध और जल पिलाते रहे.
- स्थानीय लोगों ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST