सोनभद्र: घोरावल थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड को लेकर जिले के लोगों के अंदर आक्रोश बना हुआ है. इसी क्रम में गुरुवार को स्वराज इंडिया के बैनर तले लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और इस भीषण घटना की निंदा की. इस दौरान इन लोगों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सोनभद्र : उम्भा गोलीकांड को लेकर लोगों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन - स्वराज इंडिया सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुए गोलीकांड को लेकर अभी भी लोगों के अंदर आक्रोश बना हुआ है. स्वराज इंडिया के बैनर तले लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया.
8 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन.
मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
- लोगों की मांग है कि सोनभद्र गोलीकांड की न्यायिक जांच कराई जाए.
- आयोग, ट्रस्ट या अन्य माध्यमों से ग्राम सभा के लोगों से छीनी गई जमीनों को अधिग्रहित कर वितरित करें.
- प्रदेश में वन अधिकार कानून को लागू किया जाए.
- जो आदिवासी वन आश्रित पुश्तैनी रूप से भूमि पर रहते हैं और किसानी करते हैं, उन्हें उसको तत्काल पट्टा किया जाए.
- भूमि विवादों के निस्तारण के लिए तत्काल रेवेन्यू कोर्ट बनाई जाए और इसको तय समय में निस्तारण किया जाए.
- जितने भी लोगों को गुंडा एक्ट का नोटिस दिया गया है, जिला प्रशासन उसको निरस्त करे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST