सोनभद्र : जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में बंदरों के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर काफी देर तक बंदरों को भगाते रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों का कहना था कि कई बार वन विभाग से शिकायत करने के बावजूद वन विभाग बंदरों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया है. कई बार इस संबंध में वन विभाग को शिकायती पत्र भी दिया जा चुका है.
सोनभद्र: बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन - sonbhadra people protest
यूपी के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. बंदर हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं बार-बार शिकायत के बाद भी सुनवाई ना होने पर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, रायपुर थाना क्षेत्र व विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत वैनी और दुबेपुर में बंदरों का आतंक चरम पर है. आए दिन किसी न किसी ग्रामीण को ये अपना शिकार बनाते रहते हैं. एक महीने के भीतर दर्जन भर लोगों को ये काट चुके हैं. यही नहीं, यहां सैकड़ों बंदर गरीबों का आशियाना तक बर्बाद कर दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह पहले भी वन विभाग के रेंजर को इस संबंध में शिकायती पत्र दे चुके हैं. इसके बावजूद आज तक इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने कोई पहल नहीं की.
रविवार को बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने सड़कों पर उतरकर वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि हिंसक हो चुके इन बंदरों से 15 दिन के अंदर निजात दिलाई जाए, अन्यथा यहां के ग्रामीण लाठी-डंडे का इस्तेमाल कर खुद से इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं कस्बे के व्यापारियों ने भी चेतावनी दी है कि अगर बंदरों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगे.