उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः CAA के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन - सोनभद्र

यूपी के सोनभद्र में CAA और NRC के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने लोगों को गुलाब का फूल देकर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 31, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः जिले के दुद्धी तहसील क्षेत्र में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई के नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान मौके पर फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

लोगों ने किया प्रदर्शन.
  • प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को काला कानून बताया.
  • उनका कहना है कि इसमें सिर्फ एक ही धर्म विशेष के लोगों को छोड़ा गया, जिससे यह काला कानून है.
  • प्रदर्शनकारियों ने लोगों को गुलाब का फूल देकर अपना विरोध दर्ज कराया.
  • साथ ही इसको वापस लेने की मांग की.
  • प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
  • प्रदर्शन कर रहे फतेह मुहम्मद खान ने कहा कि यह देश के हर नागरिक के लिए काला कानून है.
  • सदर रजा ने कहा कि देश में सभी के लिए एक तरह के कानून हों.
  • साथ ही सभी को समानता का अधिकार मिले.

राष्ट्रपति के नाम इन लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसको जिलाधिकारी के माध्यम से भेज दिया जाएगा.
-सुनील कुमार यादव, एसडीएम दुद्धी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details