सोनभद्र:जिले में पिछले दिनों ही आदिवासियों की गोली मार कर हत्या करने की खबर सामने आई थी. वहीं एक बार फिर जिले के बहुआरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानिए पूरा मामला-
- मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बहुआरा गांव का है.
- गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते लाठी-डंडे चल गए.
- मामले में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.
- एक पक्ष का कहना है कि वह खेत में गए, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया.
- वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग घर पर थे, तभी पहले पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए और मारपीट करने लगे.