उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पीसीवी भी नियमित टीकाकरण में हुआ शामिल - सोनभद्र स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पीसीवी को आगामी 8 अगस्त से नियमित टीकाकरण सत्र से प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए जनपद के सभी विकास खंडों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय

By

Published : Jul 22, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 56 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पीसीवी वैक्सीन को भी शामिल किया जाए. पीसीवी टीकाकरण आगामी 8 अगस्त से नियमित टीकाकरण सत्र से प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए जनपद के सभी विकास खंडों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे टीकाकरण किया जा सके.

टीकाकरण का सत्र आठ अगस्त से प्रारंभ होगा. इसमें नियमित टीकाकरण के साथ पीसीवी का भी टीकाकरण इस वर्ष शामिल किया गया है. पीसीवी को शामिल किए जाने को लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दो चरणों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा. राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत जनपद और विकासखंड स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जनपद में नियमों का न्यूमोनिया कन्ज्यूगेट वैक्सीन (पीसीवी) के संबंध में जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन होगा, जो कि 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

पीसीवी टीका तीन से लेकर नौ माह तक के बच्चों को लगाया जाता है. इसका पहला टीका तीसरे महीने, दूसरा 6 महीने पर तीसरा 9 महीने के बच्चे को दिया जाता है. पीसीवी टीका विशेषकर निमोनिया की रोकथाम के लिए होता है. इसके लिए राज्य स्तर से प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला आरआई प्रशिक्षक, एमएसओ, डब्ल्यूएचओ एन-पीसीपी और यूनिसेफ के पदाधिकारी इसके प्रशिक्षक होंगे.

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि महानिदेशक परिवार कल्याण की तरफ से निर्देशित किया गया है. अब टीकाकरण में पीसीबी टीकाकरण को भी शामिल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी की जाएगी. राज्य स्तर से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details