सोनभद्र: महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 56 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पीसीवी वैक्सीन को भी शामिल किया जाए. पीसीवी टीकाकरण आगामी 8 अगस्त से नियमित टीकाकरण सत्र से प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए जनपद के सभी विकास खंडों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे टीकाकरण किया जा सके.
टीकाकरण का सत्र आठ अगस्त से प्रारंभ होगा. इसमें नियमित टीकाकरण के साथ पीसीवी का भी टीकाकरण इस वर्ष शामिल किया गया है. पीसीवी को शामिल किए जाने को लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दो चरणों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा. राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत जनपद और विकासखंड स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जनपद में नियमों का न्यूमोनिया कन्ज्यूगेट वैक्सीन (पीसीवी) के संबंध में जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन होगा, जो कि 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.