सोनभद्रः बीजपुर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ से सटे जंगलों में आदमखोर बाघ की दहशत से हड़कंप की स्थिति है. लोग काफी भयभीत भी हैं. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को मंगलवार रात में बाघ की दहाड़ सुनाई दी थी, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इसको देखते हुए वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और जरहां वन रेंज के रेंजर समेत वनकर्मियों ने गुरुवार पूरी रात बीजपुर क्षेत्र के, लखवार महुली, बीयाडांड़, अंजानी, नेमना गांवों में गश्त की और लोगों को जागरूक भी किया.
जरहा वन रेंज के रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय लोगों के साथ ही वनकर्मियों ने भी बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनी. रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर, नवाटोला के पास ही मंजुल संरचना नाम की एक पहाड़ी है जो बाघों के रहने के लिए मुफीद है. इसमें ही बाघ के एक जोड़े की होने की संभावना जताई जा रही है, जो छत्तीसगढ़ के सेंचुरी क्षेत्र से भटककर आया है.
उन्होंने कहा कि इसमें से नर बाघ आदमखोर है, जिसने छत्तीसगढ़ में भी कई घटनाएं की हैं और लोगों पर हमला किया है. आदमखोर बाघ केवल इंसानों के मांस को ही पसंद करता है, जबकि मादा बाघ आदमखोर नहीं है. वन विभाग की टीम ने बीती रात गस्त किया और स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उन्हें आदमखोर बाघ के खतरे के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि यहां के ज्यादातर लोग पास में ही स्थित एनटीपीसी परियोजना में काम करते हैं और उन्हें देर रात्रि भी आवागमन करना पड़ता है.