उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निकाली गई पदयात्रा, लोगों को किया गया जागरुक

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में तीन दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. पदयात्रा का प्रमुख उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देना था. विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि यह यात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है.

पदयात्रा निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश.

By

Published : Oct 17, 2019, 6:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर तीन दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना और देश को प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देना है. भाजपा ने इस यात्रा का आयोजन अपने जनाधार बढ़ाने के उद्देश्य से किया है.

पदयात्रा के बारे में जानकारी देते भाजपा विधायक.
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया गया जागरुक
  • तीन दिवसीय पद यात्रा की शुरुआत रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से की गई.
  • पदयात्रा का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल के नेतृत्व में किया गया.
  • विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भारत को स्वच्छ राष्ट्र बनाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रमुख सपना था.
  • बगैर स्वच्छता के स्वस्थ भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती.
  • जब लोग स्वस्थ होंगें तो राष्ट्र मजबूत होगा.
  • यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण करने को लेकर लोगों को जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामला : मुस्लिम पक्षकार बोले, सुन्नी वक्फ बोर्ड के याचिका वापस लेने की बात अफवाह

हाल के कुछ वर्षों में बदलते परिवेश में तमाम चीजों को हमने अपने सुख सुविधा के लिए उपयोग में लाना शुरू किया. इसका बाद में प्रतिकूल असर भी सामने आने लगा है. प्लास्टिक मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. यह जहां भी जमीन पर पड़ जा रहा है, वह जमीन बंजर हो जा रही है. पशु उसे खा जाते है. इससे उनका जीवन ही नहीं, समूचे जीव जगत पर बुरा असर पड़ रहा है.
- भूपेश चौबे, विधायक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details