सोनभद्र: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर तीन दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना और देश को प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देना है. भाजपा ने इस यात्रा का आयोजन अपने जनाधार बढ़ाने के उद्देश्य से किया है.
- तीन दिवसीय पद यात्रा की शुरुआत रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से की गई.
- पदयात्रा का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल के नेतृत्व में किया गया.
- विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भारत को स्वच्छ राष्ट्र बनाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रमुख सपना था.
- बगैर स्वच्छता के स्वस्थ भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती.
- जब लोग स्वस्थ होंगें तो राष्ट्र मजबूत होगा.
- यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण करने को लेकर लोगों को जागरूक किया.