सोनभद्र: जिले में उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से सत्र 2019-20 में धान खरीद के लिए दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीदी अधिक हुई है, जबकि अभी भी लगभग डेढ़ महीना और धान खरीद किया जाना बाकी है. वहीं इसके संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी का कहना है कि धान खरीद 29 फरवरी तक होना है. इसलिए 29 फरवरी तक जो भी किसान धान लेकर क्रय केंद्रों पर आएंगे, उनके धान की खरीद की जाएगी.
सोनभद्र में लक्ष्य से अधिक हुई धान की खरीद, डेढ़ महीने और होगी खरीददारी - यूपी ताजा समाचार
यूपी के सोनभद्र में उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से सत्र 2019-20 में धान खरीद के लिए दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद अधिक हुई है, जबकि अभी भी लगभग डेढ़ महीना और धान खरीद किया जाना बाकी है.
शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य की खरीद 8 जनवरी तक ही पूरी हो गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी अभी 29 फरवरी तक धान खरीद होना है. अभी तक कुल मिला कर 1 लाख 24 हजार 800 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है, जो कि निर्धारित लक्ष्य 110 प्रतिशत खरीदारी हुई है. हालांकि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसानों की डरने की जरूरत नहीं है, 29 फरवरी तक जो भी किसान धान क्रय केंद्रों पर अपना धान बिक्री करने के लिए लाएंगे उनके धान की खरीदी की जाएगी.
विपणन अधिकारी ने दी जानकारी
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनभद्र जिले में 70 केंद्रों पर धान खरीद की जा रही है. जनपद को 1,12,200 मीट्रिक टन का लक्ष्य शासन की तरफ से मिला था. उसके सापेक्ष 110 प्रतिशत यानि कि 124800 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. किसान क्रय केंद्र पर आएंगे धान लेकर हमारी खरीद अवध 29 फरवरी तक है 29 फरवरी तक जो भी किसान क्रय केंद्र पर पहुंचे गया उसके धान की खरीद हम जरूर करेंगे
इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र: डीएम ने की पराली न जलाने की अपील, कहा- पराली का कंपोस्ट बनाएं किसान