सोनभद्रः जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पांडे का दावा है कि जिले में धान खरीद सुचारू रूप से चल रहा है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी का कहना है कि धान खरीद के लिए पूरे जिले में कुल 96 केंद्र बनाए गए हैं. खाद्य विभाग के 25 केंद्र, पीसीएफ के 48, सरकारी समितियों के 10 केंद्र, एफसीआई का 1 केंद्र और पीसीयू के 12 केंद्र बनाए गए हैं. जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पांडे का दावा है कि सभी केंद्रों पर खरीद सुचारू रूप से हो रही है और किसानों को कहीं कोई समस्या नहीं आ रही है.
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य 151550 मीट्रिक टन का रखा गया है. जिसके सापेक्ष 27227 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है. यह खरीद 3841 किसानों से की गई है और लक्ष्य का लगभग 18.3% पूरा हो चुका है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पांडे का दावा है कि इस वर्ष समय से पहले ही खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि धान खरीद 28 फरवरी 2022 तक होनी है और अब तक 18.3% धान खरीद हो चुकी है.
जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पांडे ने बताया कि अब तक धान खरीद के लिए लगभग 25000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें से लगभग 18000 लोगों ने अपना सत्यापन भी करा लिया है.