उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन बेड फुल, 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत - sonbhadra latest news

सोनभद्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच जिले के कोविड अस्पताल में सभी ऑक्सीजन बेड फुल हो गए हैं. जिले में शनिवार को 374 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 280 मरीज ठीक हुए हैं. शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई.

कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत
कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत

By

Published : Apr 25, 2021, 9:37 AM IST

सोनभद्र :जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 116 तक पहुंच गई. वहीं, शनिवार को जिले में 374 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इसी के साथ सोनभद्र में कोरोना के अबतक कुल 10145 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3355 मामले सक्रिय हैं. शनिवार को जिले में 280 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अब तक कुल 6674 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 116 मौतें हो चुकी हैं.

जिले में अब तक के कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

जिले के सभी ऑक्सीजन बेड फुल

जिले के प्रभारी सीएमओ बीके अग्रवाल ने बताया कि कोविड अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोविड लेवल-2 अस्पताल में कुल 300 बेड हैं, इनमें से 40 बेड पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा है. जिला अस्पताल में इस वक्त 38 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या समाप्त हो चुकी है. प्रभारी सीएमओ का कहना है कि हम आईसीयू के 40 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वाले बेड की संख्या बढ़ाकर 100 करने वाले हैं. जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल के पास एक महीने के भीतर ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिया जाएगा.

अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या

अस्पताल में दवाइयों की भी कमी

प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में फैबिफ्लू (Fibiflu), रेमडेसिविर (Remdesivir), डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) जैसी जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, इनकी सप्लाई भी नहीं मिल रही है.


इसे भी पढ़ें-कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पति ने तोड़ा दम, पत्नी कोविड अस्पताल शिफ्ट

प्रभारी मंत्री ने की वर्चुअल समीक्षा

शनिवार को वर्चुअल बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ते हालात और कोविड नियंत्रण की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने L2 अस्पताल के बेड की संख्या भी दोगुनी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भर्ती मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था और साफ-सफाई के साथ मरीजों की शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश डीएम को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details