सोनभद्र :जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 116 तक पहुंच गई. वहीं, शनिवार को जिले में 374 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इसी के साथ सोनभद्र में कोरोना के अबतक कुल 10145 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3355 मामले सक्रिय हैं. शनिवार को जिले में 280 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अब तक कुल 6674 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 116 मौतें हो चुकी हैं.
जिले के सभी ऑक्सीजन बेड फुल
जिले के प्रभारी सीएमओ बीके अग्रवाल ने बताया कि कोविड अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोविड लेवल-2 अस्पताल में कुल 300 बेड हैं, इनमें से 40 बेड पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा है. जिला अस्पताल में इस वक्त 38 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या समाप्त हो चुकी है. प्रभारी सीएमओ का कहना है कि हम आईसीयू के 40 ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वाले बेड की संख्या बढ़ाकर 100 करने वाले हैं. जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल के पास एक महीने के भीतर ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिया जाएगा.
अस्पताल में दवाइयों की भी कमी