सोनभद्र:आज तक आपने कई मेले घूमे और देखे होंगे. आज हम आपको एक अनोखा मेला दिखाने वाले हैं, जहां लोगों का दावा है कि भूत आते हैं. सोनभद्र के एक गांव में छठ पूजा के बाद भूतों का मेला लगता है. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में कई राज्यों के लोग आते हैं. आए हुए लोगों में ऐसा विश्वास है कि यहां उनकी मनोकामना पूरी होती है और भूत-प्रेतों से छुटकारा भी मिलता है.
तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में हजारों की भीड़ होती है. भूतों का यह मेला चोपन ब्लॉक के मिश्री गांव में लगता है. कई वर्षों से आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में लोग अपने इलाज के लिए आते हैं. कई लोग मन्नत पूरा होने के बाद यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं.
भीड़ को देखते हुये स्थानीय स्तर से उच्च प्राथमिक विद्यालय डोमा को बंद करा दिया जाता है. लोगों का मानना है कि यहां मन्नतें पूरी होती हैं और पुत्र की प्राप्ति होती है. मन्नत पूरी होने के बाद लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. लोगों का विश्वास है कि इस जगह से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं जाता.
ये भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत