सोनभद्र:जिले के करमा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गोली मार दी. दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार वहां से भागने लगा. गाड़ी न रोकने पर पुलिस ने युवक पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक के हाथ में गोली लग गई. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर सवालिया निशान लग गए हैं.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को मारी गोली
- मामला करमा बाजार का है, जहां पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गोली मार दी.
- दरअसल, चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक वहां से भागने लगा.
- पुलिस की फायरिंग में युवक के हाथ पर गोली लग गई, जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया.