उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह रे यूपी पुलिस! युवक ने नहीं रोकी बाइक तो मार दी गोली - youth injured in police firing

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक चालक को गोली मार दी. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Jul 14, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के करमा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गोली मार दी. दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार वहां से भागने लगा. गाड़ी न रोकने पर पुलिस ने युवक पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक के हाथ में गोली लग गई. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर सवालिया निशान लग गए हैं.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को मारी गोली.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को मारी गोली

  • मामला करमा बाजार का है, जहां पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गोली मार दी.
  • दरअसल, चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक वहां से भागने लगा.
  • पुलिस की फायरिंग में युवक के हाथ पर गोली लग गई, जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया.

गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस ने मारी गोली

  • चेकिंग के दौरान गाड़ी न रोकने पर पुलिस ने युवक को गोली मार दी.
  • पुलिस की इस पूरी कार्यप्रणाली पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
  • वहीं कुछ लोगों की मानें तो युवक लाइसेंस नहीं होने पर भाग रहा था, जिसे पुलिस ने गोली मार दी.
  • यूपी पुलिस इतनी बेलगाम हो गई है कि अपराधियों और आम आदमी में फर्क करना भी भूल गई है.

करमा थाना इलाके के करकी माइनर के पास कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदीप राय चालक, गुलशन गश्त पर निकले हुए थे, तभी करमा की तरफ से बाइक आते दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगा. जिसका पीछा किया गया और पुलिस ने शक के आधार पर गोली चला दी, इस दौरान युवक के हाथ में गोली लग गई.
-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details