सोनभद्रःचुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोन पम्प कैनाल पर सोमवार को नहाने गए पांच युवकों में से तीन डूब गए. इस दौरान नहाते समय एक की मौत हो गई, जबकि एक युवक की तलाश जारी है. वहीं, एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोमवार की दोपहर अपने पांच युवक सोन पम्प कैनाल पर नहाने गये थे. नहाते समय राबर्ट्सगंज निवासी अभिषेक डूबने लगा. अपने साथी को डूबता देख न्यू कालोनी राबर्ट्सगंज निवासी शशांक और चुर्क निवासी परमहंस श्रीवास्तव बचाने के लिए पानी में कूद गए. इस दौरान तीनों युवक डूबने लगे. किनारे पर खड़े साथियों ने तुरंत इसकी सूचना पीआरबी 112 को दी.