सोनभद्र :जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के ककरी तिराहे के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बीना क्षेत्र की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोनभद्र : सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल - सोनभद्र सड़क हादसे में एक की मौत
यूपी के सोनभद्र जिले के ककरी तिराहे के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बीना क्षेत्र की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा कस्बे के निवासी कौशल दुबे (उम्र 30 वर्ष) और राहुल सिंह (उम्र 25 वर्ष) किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों युवकों को अनपरा अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक कौशल दुबे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक राहुल सिंह का इलाज चल रहा है.
घटना के बाद आक्रोशित लोग मौके पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों का कहना था कि खराब सड़क और सड़क के किनारे पड़े हुए कोयले की धूल के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. दूसरी तरफ अनपरा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घायल अवस्था में आए एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए अनपरा क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.