उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 40 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 40 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है.

heroin smuggler arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 17, 2020, 7:51 PM IST

सोनभद्र:जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के धुरकरी बॉर्डर के पास से पुलिस ने 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर सौरभ कुमार सिंह सोनभद्र के डाला क्षेत्र का रहने वाला है. वह बाराबंकी जिले से हेरोइन लेकर सोनभद्र आ रहा था. बरामद हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस और स्वाट की टीम ने तस्कर को किया है.

पुलिस की सयुंक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घोरावल-मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में हेरोइन लेकर जिले की सीमा में घुसने की फिराक में हैं. सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रदीप सिंह, एसओजी प्रभारी श्री अमित त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सुश्री सरोजमा सिंह और प्रभारी निरी घोरावल बृजेश सिंह के नेतृत्व में घोरावल-मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास पुलिया से पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति के पास मिले उसके बैग से गुलाबी रंग की पन्नी में 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया हेरोइन तस्कर सौरभ कुमार सिंह बाराबंकी से हेरोइन की तस्करी करके सोनभद्र के डाला क्षेत्र में बेचता था. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये के करीब है. पुलिस इनके पूरे गिरोह के बारे में जानकारी ले रही है जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details