सोनभद्र:जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को करमा थाना पुलिस ने 10 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा.
सोनभद्र: 10 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
जिले में पुलिस मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 लाख हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
सोनभद्र पुलिस.
क्या है पूरा मामला
- जिले में मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
- रविवार को करमा थाना इलाके के असाना मोड़ के पास से एक अभियुक्त प्रमोद को गिरफ्तार किया गया.
- अभियुक्त के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये हैं.
करमा पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये हैं, के साथ एक अभियुक्त को असाना मोड़ करकी माइनर से गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक अभियुक्त भागने में सफल रहा, जिसे विवेचना के दौरान जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट 8/21 के तहत जेल भेज दिया गया है.
ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST