उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अनियंत्रित कमांडर जीप पलटने से एक युवक की मौत, एक घायल - यूपी न्यूज

सोनभद्र में एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युुवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

file photo
फाइल फोटो.

By

Published : May 16, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोग दब गए थे. चीख पुकार की आवाज सुनकर पास में ही क्रिकेट खेल रहे बच्चे वहां पर पहुंचे. पलटी कमांडर जीप से किसी तरह गम्भीर रूप से घायल दो युवकों को बाहर निकाला और अपने परिचितों को बुलाकर गाड़ी के माध्यम से तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. गंभीर स्थिति को देखते हुए एक युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया.

जिला अस्पताल में एक का इलाज किया जा रहा है, वहीं दूसरे की हालत बिगड़ने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया. परिजन युवक को वाराणसी ले जा रहे थे कि उसकी रास्ते में मौत हो गई. युवक का शव वापस लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

निमियाडीह टेढ़ा गांव निवासी उदय गुप्ता कमांडर जीप लेकर गेहूं लेने गया था. इस दौरान उसके साथ उसका एक साथी था. गेहूं लेकर लौटते वक्त कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपस्थित चिकित्सक ने दोनों युवकों की स्थिति को देखते हुए एक को तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया. रास्ते में ले जाते हुए युवक की मौत हो गई.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर ने दी जानकारी
इस मामले में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. संजीव गुप्ता का कहना है कि 2 लोगों को ग्रामीण और कुछ बच्चे लेकर आए हुए थे, जिनका कमांडर जीप पलटने से एक्सीडेंट हुआ था. एक की हालत काफी नाजुक थी, जिसे तत्काल रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे व्यक्ति को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details