उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: रेनुकूट चेयरमैन हत्याकांड का 50 हजार इनामी शूटर गिरफ्तार - बबलू सिंह हत्याकांड के शूटर आरोपी हुआ गिरफ्तार

सोनभद्र में रेनूकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की 30 सितंबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को 50 हजार इनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.

शूटर आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के चर्चित बबलू सिंह हत्याकांड में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी शूटर को क्राइम ब्रांच पुलिस ने पिपरी थाना इलाके के चौरईया नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक भी बरामद किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

चेयरमैन हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
पिपरी थाना इलाके के रेनुकूट नगर पंचायत के चेयरमेन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की 30 सितंबर को कुछ शूटरों ने उनके आवास पर ही हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए भाजपा नेता अनिल सिंह समेत नामजद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल दिया दिया था,लेकिन अभी भी शूटर फरार चल रहे थे.

50 हजार का था इनामी
हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपये की इनामिया शातिर बदमाश शूटर विकास उर्फ बुलेट सिंह को जिले की क्राइम ब्रान्च और पिपरी पुलिस के संयुक्त टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व चेयरमैन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही हत्याकांड में शामिल चार शूटरों में से दो शूटरों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- 10 रुपये नहीं दिए तो युवक ने दोस्त की कर दी हत्या

30 सितम्बर को रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक 315 बोर तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक भी बरामद किया गया है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details