सोनभद्र :थाना म्योरपुर के देवरी गांव के पास सरिया लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.
सोनभद्र : ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, तीन घायल - महिला
सोनभद्र में सरिया लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास सरिया लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पर दो महिला समेत पांच लोग सवार थे. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग बुरी तरह गायल हो गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.