सोनभद्र:जनपद के विंधमगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीयों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस बीच मौके पर पहुंचकर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई, लेकिन तब तक पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई, लेकिन पुलिस 3 युवकों को बचाने में सफल रही. घायलों को दुद्धी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने बतायों कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सोनभद्र में अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 1 की मौत 3 घायल - दुद्धी सीएचसी चिकित्सक विनोद सिंह
यूपी के सोनभद्र जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
सोनभद्र में अनियंत्रित बस खाई में गिरी
सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के कनहर नदी पुल के समीप एक पिकअप सड़क से खाई में जा गिरी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप विंढमगंज की ओर से दुद्धी की ओर जा रहा था. इस दौरान वाहन अचानक खाई में जा गिरा.
दुद्धी सीएचसी के चिकित्सक विनोद सिंह ने बताया कि 4 युवकों को 108 एंबुलेंस से दुद्धी सीएचसी में लाया गया था. इनमें से एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई थी. वहीं अन्य का इलाज चल रहा है.