उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: दो पक्षों की मारपीट में एक की मौत, एक घायल - सड़क का ब्रेकर बना मौत का कारण

यूपी के सोनभद्र जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना जिले के करमा थाना इलाके के बारीचक गांव की है.

etv bharat
पीट-पीटकर मार डाला

By

Published : Feb 20, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में मामूली विवाद एक शख्स की मौत की वजह बन गया. मामला करमा थाना इलाके की बारीचक गांव का है, जहां सड़क पर बने हुए ब्रेकर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे. मौत के इस खेल में एक शख्स काल के गाल में समा गया, जबकि एक अन्य घायल शख्स को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पीट-पीटकर मार डाला


दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक की मौत
दरअसल, बुधवार की सुबह बारीचक गांव के बच्चे कहीं जा रहे थे, इस दौरान गांव की सड़क पर बने हुए बड़े ब्रेकर की वजह से कुछ बच्चे गिर गए, जिसकी वजह से उनको चोट लग गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने, जिसके घर के सामने ब्रेकर था उससे बातचीत की, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हाथापाई पर उतर आई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को हटा दिया. हालांकि एक पक्ष ने थाने पर भी सूचना दी, लेकिन थाने से भी कोई मौके पर नहीं गया. मिली जानकारी के अनुसार नाराज एक पक्ष के लोग शाम को घात लगाए हुए बैठे थे और मौका मिलते ही दूसरे पक्ष पर टूट पड़े. लाठी-डंडे से अखिलेश कुमार मौर्य और राकेश कुमार को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अखिलेश कुमार मौर्य ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल राकेश को डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया है. जानकारी के अनुसार, घायल राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

दूसरी तरफ पुलिस भी अब इस मामले में सक्रिय हो गई है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण पर सुन्नी मुस्लिम समाज का सवाल, पूछा- क्या कब्रिस्तान की जमीन पर बनेगा मंदिर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details