उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में पिकअप पलटने से 1 की मौत - अनियंत्रित पिकप पलटी

यूपी के सोनभद्र जिले में पिकअप पलटने से 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि पिकप में सवार अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सोनभद्र में पिकअप पलटने से 1 की मौत
सोनभद्र में पिकअप पलटने से 1 की मौत

By

Published : Apr 20, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:43 PM IST

सोनभद्र:जिले के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस पर 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सभी मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी मजदूर मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र से गेहूं की कटाई कर वापस सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र वापस लौट रहे थे.

सोनभद्र में पिकअप पलटने से 1 की मौत

पिकप का टायर निकलने से हुई दुर्घटना

बता दें कि यह दुर्घटना पिकअप का टायर अचानक निकल जाने से हो गई, जिससे पिकअप पर करीब 18 मजदूर सवार थे. सभी कोन थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और मजदूरी करने मिर्जापुर के चुनार तहसील के कंदवा गांव गए थे. वापसी में यह दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में रामस्वार्थ पुत्र शोभनाथ उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चार लोगों को छोड़ अन्य को आई हल्की चोटें

इस दुर्घटना में पिकअप पर कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों को गंभीर चोटें आई थीं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शेष सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई थीं, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details