उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ट्रेलर पलटने से खलासी की मौत, ड्राइवर घायल - सड़क हादसा

यूपी के सोनभद्र में एक ट्रेलर पलटने से खलासी की मौत हो गई और ट्रेलर का ड्राइवर घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने खलासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
ट्रेलर पलटने से खलासी की मौत

By

Published : Jan 22, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:घटना जनपद के चोपन थाना इलाके की है. यहां मारकुंडी घाटी में सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में एक ट्रेलर खाई में गिर गया. ट्रेलर के खलासी परविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर भगवान सिंह घायल हो गया.

ट्रेलर पलटने से खलासी की मौत.
पंजाब के लुधियाना के रहने वाले भगवान सिंह और खलासी परविंदर सिंह ट्रेलर लेकर शक्तिनगर जा रहे थे. इस दौरान मारकुंडी घाटी के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में परविंदर सिंह की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोगों ने दोनों को ट्रेलर के अंदर से निकाला. उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक परविंदर सिंह के परिवार को सूचना दे दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details