सोनभद्र:जिले में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना पिपरी थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें एक ट्रेलर और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई. दुर्घटना में पिकअप सवार दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं डाला क्षेत्र के बग्घा नाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
सोनभद्र: अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, 4 घायल - सोनभद्र सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कई सड़क हादसे हुए. इन दुर्घटनाओं में पिपरी थाना क्षेत्र में जन्मेजय पुत्र रूप शाह निवासी कोटा थाना चोपन और रामजन्म निवासी बसंतपुर छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया. वहीं दूसरी घटना में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला के समीप बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि घायल कोचोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि चोपन की तरफ आ रहे बाइक सवार दो युवकों को विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं तीसरी घटना राबर्ट्सगंज के जैत गांव के पास हुई, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया.