सोनभद्रःजिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत क्षेत्र में रविवार की सुबह भीषण हादसा हुआ. वाराणसी से जिले के डाला में स्थित वैष्णो मंदिर में दर्शन करने जा रहे परिवार के वाहन को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मैजिक सवार एक की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
वाराणसी से सोनभद्र मंदिर में दर्शन करने आ रहा था परिवार
वाराणसी शहर के बड़ी गैबी निवासी एक परिवार डाला स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए सवारी वाहन मैजिक से जा रहे थे. परिवार जब रविवार की सुबह सुकृत क्षेत्र में बैजू बाबा मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. हादसे में मैजिक सवार सभी लोग गंभीर रूप में घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि हादसे में मैजिक सवार 45 वर्षीय बड़ेलाल की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जबकि खुशी (10), उमेश (20), गोदौलिया निवासी सुजाता (27), शिवपुरवा निवासी धनंजय (10), महमूरगंज निवासी गोलू (16), धनपति (70), शिवदास (75), आरती (16), चंदा (40), रूबी (20), सिमरन (06) व पूजा (20) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.