उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में दर्शन करने जा रहे परिवार के वाहन को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, 1 की मौत और 12 घायल - सुकृत क्षेत्र में सड़क हादसा

यूपी के सोनभद्र में सड़क हादसे में दर्शन करने जा रहे मैजिक सवार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल.

road accident in in sonbhadra  accident in robertsganj kotwali area  Scorpio hit Magic in Sonbhadra  रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में हादसा  सोनभद्र में स्कार्पियो ने मैजिक को मारी टक्कर  सोनभद्र में हादसा  one died and 12 Injured in road accident  सड़क हादसे में 1 की मौत 12 घायल  Scorpio hit the family going to Dala Vaishno temple  डाला वैष्णो मंदिर जा रहे परिवार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर  सुकृत क्षेत्र में सड़क हादसा  road accident in sukrit area
सोनभद्र में स्कार्पियो ने मैजिक को मारी टक्कर

By

Published : Jul 4, 2021, 3:57 PM IST

सोनभद्रःजिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत क्षेत्र में रविवार की सुबह भीषण हादसा हुआ. वाराणसी से जिले के डाला में स्थित वैष्णो मंदिर में दर्शन करने जा रहे परिवार के वाहन को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मैजिक सवार एक की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

वाराणसी से सोनभद्र मंदिर में दर्शन करने आ रहा था परिवार
वाराणसी शहर के बड़ी गैबी निवासी एक परिवार डाला स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए सवारी वाहन मैजिक से जा रहे थे. परिवार जब रविवार की सुबह सुकृत क्षेत्र में बैजू बाबा मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. हादसे में मैजिक सवार सभी लोग गंभीर रूप में घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि हादसे में मैजिक सवार 45 वर्षीय बड़ेलाल की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जबकि खुशी (10), उमेश (20), गोदौलिया निवासी सुजाता (27), शिवपुरवा निवासी धनंजय (10), महमूरगंज निवासी गोलू (16), धनपति (70), शिवदास (75), आरती (16), चंदा (40), रूबी (20), सिमरन (06) व पूजा (20) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: सड़क हादसे में युवा सपा नेता समेत दो लोगों की मौत, एक घायल

बता दें कि 15 जून को भी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान पसहीं गांव निवासी और युवा सपा नेता अमन पाठक (24), अंगद यादव की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details