सोनभद्रःजिले में सर्राफा व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार की सुबह एक अज्ञात बदमाश ने फोन करके व्यापारी से एक करोड़ रुपये की मांग की और रुपये न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. व्यापारी ने पुलिस को सूचना देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस घटना से नगर के अन्य व्यापारी भी सहमे हुए हैं.
घोरावल नगर के वार्ड नंबर 10 मुक्खा मोड़ पर पन्नालाल गुप्ता की घर में ही सराफा की दुकान है. पन्ना लाल के मुताबिक रविवार की सुबह करीब सात बजे उनके मोबाइल नंबर एक फोन आया. फोन करने वाले ने एक करोड़ रुपये की मांग की. फोन करने वाले ने कहा कि यह रुपये उसे शीघ्र नहीं दिए गए तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. इतना कहते ही बदमाश ने फोन काट दिया और उसका नंबर भी बंद हो गया.