सोनभद्र:जिले के जुगैल थाना इलाके के टोला महुआरिया के रहने वाले एक युवक की नवंबर 2019 में पहाड़ियों पर ले जा कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक के बड़े भाई का कहना है कि हम लोगों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन एक ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
सोनभद्र: युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर - सोनभद्र समाचार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नवंबर माह में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और अन्य तीन आरोपी खुलेआम घुम रहे है. मृतक के भाई ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.
युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.
दो महीने से आरोपी घूम रहे खुलेआम
- जिले में नवंबर 2019स में एक युवक की हत्या कर दी गई था.
- मृतक के भाई रामलाल का कहना है कि हमारे भाई को चार लोगों ने मिलकर हत्या की थी.
- इस मामले में सिर्फ एक ही युवक के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई है.
- रामलाल का कहना है कि हमारे गवाह बोल रहे हैं कि हम लोग दो आदमी को पहाड़ी पर मारते हुए देखे थे.
- इस मामले में पुलिस गवाह की बात नहीं मान रही है.
- आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत सजा दी जाए.
- हाल ही में आरोपियों ने घर पर रात में हमला किया था.
- इस मामले में हमलोगों ने जुगैल थाने पर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था.
- पुलिस को सूचना मिलने पर भी इस मामले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र में धान खरीद बंद होने से किसान परेशान
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST