सोनभद्र: जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को ट्यूशन गई किशोरी को चार युवकों द्वारा अगवा करने का मामला प्रकाश में आया था. दिनभर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने थाने में चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. हालांकि 18 अक्टूबर को किशोरी वापस लौट आई, जिसकी हालत गंभीर थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन युवक अभी भी फरार चल रहे हैं.
जानिए पूरा मामला
मामला शक्तिनगर थाना कस्बे का है, जहां 17 अक्टूबर को ट्यूशन के दौरान एक किशोरी को चार युवकों द्वारा अगवा करने का मामला प्रकाश में आया. किशोरी की खोजबीन परिवार के लोगों द्वारा दिन भर करने के बाद रात में परिवार के लोगों ने शक्तिनगर थाने में तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.
18 अक्टूबर को किशोरी घर लौटी
18 अक्टूबर को किशोरी का पता चला और वह घर पहुंच गई, जिसकी स्थिति गंभीर थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोल्डी नामक युवक को तत्काल गिरफ्तार कर चालान कर दिया, जबकि तीन युवक फरार बताए जा रहे हैं.