उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अपहरण के बाद घर लौटी किशोरी की स्थिति गंभीर, मामले में एक युवक गिरफ्तार - यूपी क्राइम

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 17 अक्टूबर को ट्यूशन गई किशोरी को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया था. हालांकि किशोरी 18 अक्टूबर घर वापस लौट आई. मामले में परिजनों ने शक्तिनगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 23, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को ट्यूशन गई किशोरी को चार युवकों द्वारा अगवा करने का मामला प्रकाश में आया था. दिनभर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने थाने में चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. हालांकि 18 अक्टूबर को किशोरी वापस लौट आई, जिसकी हालत गंभीर थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन युवक अभी भी फरार चल रहे हैं.

जानकारी देते पीड़िता के पिता.


जानिए पूरा मामला
मामला शक्तिनगर थाना कस्बे का है, जहां 17 अक्टूबर को ट्यूशन के दौरान एक किशोरी को चार युवकों द्वारा अगवा करने का मामला प्रकाश में आया. किशोरी की खोजबीन परिवार के लोगों द्वारा दिन भर करने के बाद रात में परिवार के लोगों ने शक्तिनगर थाने में तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.


18 अक्टूबर को किशोरी घर लौटी
18 अक्टूबर को किशोरी का पता चला और वह घर पहुंच गई, जिसकी स्थिति गंभीर थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोल्डी नामक युवक को तत्काल गिरफ्तार कर चालान कर दिया, जबकि तीन युवक फरार बताए जा रहे हैं.


किशोरी को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
21 अक्टूबर को जब स्थानीय पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने के लिए लोढ़ी जिला अस्पताल ले आई तो अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी. घटना के बाद किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीबी गौतम द्वारा किशोरी का इलाज किया गया.

ये भी पढ़ें-सोनभद्र: रामराज गोंड़ बने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष, कहा- संगठन को लेकर सभी के साथ चलेंगे


परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में हीलाहवाली कर रही है. अभी तक तीन युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details