सोनभद्र: जिले की दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मनबसा गांव में रविवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव संदिग्ध अवस्था में कुएं में उतराता मिला. शव मिलने से आस-पास सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलवंती देवी पत्नी राजाराम निवासी ग्राम मनबसा के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. परिजनों ने सोचा कि महिला किसी कार्यवश बाहर गई होगी. कुछ देर बाद महिला की नातिन ने खेलते-खेलते अपनी नानी के शव को कुएं में उतराता देखा और परिजनों को जाकर यह बात बताई. आनन-फानन में परिजन कुएं के पास पहुंचे तो महिला का शव उतराता देखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआई शमशाद खान ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया.
सोनभद्र: कुएं में गिरकर महिला की मौत - कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक महिला का शव कुएं में उतराता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![सोनभद्र: कुएं में गिरकर महिला की मौत कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-well-2715966-835x547-m-0507newsroom-1593949907-288.jpg)
कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत
एसआई शमशाद खान ने बताया कि घटना दुर्घटनावश घटित हुई लगती है. लगता है महिला पानी लाने गई होगी तो फिसलकर गिर गई होगी. पुलिस के मुताबिक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST