सोनभद्र में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वृद्ध की हत्या - Sonbhadra latest news
सोनभद्र जिले में एक वृद्ध की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ओबरा थाना क्षेत्र
सोनभद्रःओबरा थाना क्षेत्र के सलई बनवा दुबरा घाटी में गुरुवार को दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वृद्ध की हत्या कर दी गई. वृद्ध दूध बेचकर घर लौट रहा था. पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी हुई है.