सोनभद्रः म्योरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को आश्रम मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे वृद्ध समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी. वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल किशोर और किशोरी का म्योरपुरपुर सीएचसी में उपचार चल रहा है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्रः कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत - म्योरपुर थाना
सोनभद्र जिले म्योरपुर थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं इस टक्कर में एक किशोर और किशोरी भी घायल हुई हैं. जिसमें किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि आश्रम मोड़ के पास तेज रफ्तार जेन कार ने पहले पूजा (15) और दीपू (17) को टक्कर मारी. इसके बाद अनियंत्रित होकर वृद्ध लालमनोहर (73) से जा भिड़ी. घटना में घायल लालमनोहर म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.
वहीं घटना में घायल किशोर और किशोरी को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां घायल किशोर दीपू की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला अस्पताल में वृद्ध की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जेन कार जिसने इन सभी को टक्कर मारी थी, उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि कार चालक नौसिखिया था और उसने कार पर नियंत्रण खो दिया जिससे यह दुर्घटना हुई.