उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफिसर ने विद्यालय का निरीक्षण किया - sonbhadra news

मंगलवार को यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफिसर रुथ लियोन ने जिले के बहुआरा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने की सलाह दी. रुथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शैक्षणिक व्यवस्था को देखकर काफी खुश नजर आईं.

रुथ लियोन ने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने की दी सलाह

By

Published : Jun 11, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के प्राथमिक विद्यालय बहुआरा का यूनिसेफ की टीम ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफीसर रूथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शैक्षणिक व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुईं. उन्होंने शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की तारीफ भी की. इस दौरान रूथ लियोन ने कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में किचन गार्डन बनाने की राय दी.

रुथ लियोन ने विद्यालयों में किचेन गार्डेन बनाने की दी सलाह

यूनिसेफ टीम ने बहुआरा विद्यालय का किया निरीक्षण

  • जिले के प्राथमिक विद्यालय बहुआरा में यूनिसेफ टीम की चीफ फील्ड ऑफिसर रुथ लियोन ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
  • रुथ लियोन विद्यालय की साफ-सफाई और शिक्षा व्यवस्था से काफी खुश हुईं.
  • रुथ लियोन ने शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधान की जमकर सराहना किया.

हम लोग जब विद्यालय में पढ़ते थे तो स्कूलों में कृषि विज्ञान के माध्यम से छोटी-छोटी क्यारियां बनाकर उसमें सब्जी ,धनिया ,टमाटर, प्याज,मिर्चा उगाते थे. अगर सरकार किचेन गार्डेन को विकसित करना चाह रही है, तो यह बहुत अच्छी पहल है. इसका प्रचार-प्रसार अन्य विद्यालयों में भी होना चाहिए.

-डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

वास्तव में स्कूलों में सुधार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम इसके अगले स्तर पर जा रहे हैं. हम स्वच्छता, किचन गार्डन पर जोर देंगे.

-रुथ लियोन, चीफ फील्ड ऑफिसर, यूनिसेफ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details