सोनभद्र: एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है. वहीं, प्रशासन के साफ सुथरा होने का दवा भी किया जाता है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्ट अधिकारी सरकार की इस पॉलिसी को चूना लगाने में लगे हुए हैं. सोनभद्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी टीएन सिंह का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में क्षेत्रीय अधिकारी रुपयों के लेन-देन करने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. काम के बदले रुपयों की मांग की जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Sonbhadra News: एनओसी देने के बदले प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी 25 हजार ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल - Viral video of taking bribe
सोनभद्र में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए है. वहींं, अधिकारी की तबादला लखनऊ कर दिया गया है.
इस वीडियो में क्षेत्रीय अधिकारी मोबाइल पर 25000 लिखकर रिश्वत मांग रहे हैं. वहीं, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण के कमरे का कंप्यूटर ऑपरेटर उनके ही सहमति के आधार पर पांच-पांच सौ के नोट लेता दिखाई दे रहा. बताया जा रहा है कि काम करने के बदले 25000 रिश्वत की मांग की गई थी. रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति है.
एनओसी देने के नाम पर 25 हजार की रिश्वत:वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के क्षेत्रीय अधिकारी टीएन सिंह सरकारी काम को करने के लिए रिश्वत की मांग करते है. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि जब प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी से रिश्वत के बारे में पूछा गया तो वह मोबाइल पर 25 लिखकर दिखाता है. जिसका मतलब है 25000 रुपए. मोबाइल में लिखकर दिखाए जाने के बाद सामने वाला पांच-पांच सौ के नोट गिनकर उन्हें देने लगता है. क्षेत्रीय अधिकारी के इशारे पर रुपये उनके कक्ष के ही कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिए जाते हैं. इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी कुछ डॉक्यूमेंट पूरे होने पर व्यापारी का काम कर देने का आश्वासन दे देते है. डीएम ने कहा कि वायरल वीडियो की एडीएम जांच कर रहे हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच अपर जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है. क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण का तबादला लखनऊ हो चुका है. इस समय वह जिले में मौजूद भी नहीं हैं. ऐसे में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है. बहरहाल, एडीएम द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Baghpat Viral Video : बागपत में दूल्हे के फूफा को नहीं मिला पनीर तो की मारपीट, देखें वीडियो